बेतुल

3 दिन की छुट्टी पर रहेंगे पटवारी, प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में तीन दिन अवकाश पर रहेंगे।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटवारियों ने मारपीट की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के द्वारा के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

3 दिन की छुट्टी पर जाएंगे पटवारी

पटवारी संघ की ओर से कहा गया है कि दोनों मामले एक जैसे हैं। एक में कार्रवाई हुई तो दूसरे में नहीं हुई। ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है। जिले के सभी पटवारी 6 अगस्त से 8 अगस्त तक एक साथ सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

दरअसल, पटवारी संघ के द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 24 जुलाई को ग्राम खंजनपुर गांव में पदस्थ पटवारी के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की गई। जिसमें एफआईआर तक की गई। मगर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर, पटवारी के द्वारा खुद ही मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिससे पटवारी संघ में नाराजगी है।

Published on:
04 Aug 2025 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर