बेतुल

शरीर पर दर्दभरी दास्तां लिख महिला ने मौत को लगाया गले, 5 महीने पहले हुई थी शादी

mp news: शरीर पर लिखे सुसाइड नोट में महिला ने पति, सास, जेठ व ननद पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप..।

2 min read
Sep 22, 2024

mp news: मध्यप्रदेश के बैतूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के 5 महीने बाद ही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत को गले लगाने की वजह पति व ससुरालवालों की प्रताड़ना है जिसका खुलासा मरने से पहले महिला ने अपने शरीर पर लिखकर किया है। मौके पर पहुंची पुलिस जब शरीर पर चोट के निशान देख रही थी तो साड़ी हटाते हुए महिला आरक्षक को शरीर पर लिखा सुसाइड नोट दिखा।

5 महीने पहले हुई थी शादी

घटना बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव बासन्या की है। जहां एक 19 साल की नवविवाहिता शिवानी गाठे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शिवानी की शादी पांच महीने पहले ही बोरदेही के रहने वाले मगरिया पाठे के साथ हुई थी। शिवानी के परिजन का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालवाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करते थे। शिवानी के पिता ने ये भी बताया कि बेटी ने खुद उन्हें फोन कर बताया था कि उसके साथ बहुत मारपीट की जा रही है।

शरीर पर लिखा सुसाइड नोट

शिवानी के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की खबर लगते ही बोरदेही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फांसी के फंदे से उतारने के बाद जब महिला आरक्षक उसके शरीर पर चोट के निशान देख रही थी तभी उसे साड़ी के नीचे पैर पर सुसाइड नोट लिखा दिखा। सुसाइड नोट में शिवानी ने लिखा है- मेरी आत्महत्या का कारण मेरे पति, जेठ, ननद व सास है। मुझे प्रतिदिन बहुत मारते है। सॉरी पापा मैं हार गई। लव यू पापा।

बेटी ने कहा था मुझे बचा लो

मृतिका शिवानी के पिता का कहना है कि बेटी ने मुझे फोन किया था कि पापा आओ मेरे को बचा लो, क्योंकि मेरे को बहुत मार रहे हैं। मैं गया बेटी नदी के पास नाले के पास आ चुकी थी मैं गाड़ी पर उसे ला रहा था तभी गांव वाले आ गए और ये कहकर बेटी को गाड़ी से उतार लिया कि ये हमारे गांव का मामला है हम सुलझा लेंगे, तुम कल आ जाना। लौटकर घर पहुंचा तभी फोन आया कि बेटी ने फंदा लगा ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
22 Sept 2024 09:34 pm
Published on:
22 Sept 2024 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर