भीलवाड़ा

Bhilwara news : किसान को खेत पर मकान के लोन में शर्तों का अड़ंगा

सहकार ग्राम आवास योजना: पात्रता की शर्तों ने बढ़ाई परेशानी, नहीं मिल रहा लाभ

2 min read
Nov 26, 2024
Farmer faces hurdles in getting loan for house on his farm

Bhilwara news : सहकार ग्राम आवास योजना के तहत किसानों को खेत पर आवास बनाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। योजना में पात्रता के लिए बिना जमीनी हकीकत के कड़ी शर्तों की अनिवार्यता है। लिहाजा योजना शुरू होने के बाद भी अब तक कुछ किसानों को ही लाभ मिल सका है। योजना में किसान को 50 लाख रुपए का ऋण मिलता है। आवेदक किसान की भूमि किसी बैंक या संस्था के पास गिरवी नहीं होने की अनिवार्यता है। हकीकत यह है कि किसानों की भूमि किसी न किसी संस्था या बैंक के पास गिरवी है। किसान आयकर रिटर्न ही नहीं भरते हैं।

भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में इस योजना के तहत कुछ किसानों को ही राशि स्वीकृत हुई है। प्रदेश में करीब 150 किसानों को योजना का लाभ मिल पाया है। भीलवाड़ा जिले में दो लाख से ज्यादा और प्रदेश में 28 लाख से ज्यादा किसान हैं।

तीन किस्तों में मिलना था ऋण

योजना के तहत 50 लाख रुपए तक का ऋण तीन किस्तों में दिया जाना था। ऋण चुकाने की अवधि 15 साल तय है। समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज पर पांच प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान है। पात्र किसान को महज छह प्रतिशत पर मकान बनाने के लिए ऋण दिया जाना था।

यह किसान ही पात्र

सहकार ग्राम आवास योजना में आवेदन करने के लिए केवल भूमिधारक किसान ही पात्र होंगे। किसान के पास खेती योग्य खुद की भूमि होनी चाहिए। उसका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। आवेदन के लिए नजदीकी बैंक में जाना होगा। किसानों को ऋण चुकाने के लिए भी 15 साल दिए जाते हैं। इसके लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को 73 करोड़ रुपए से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया है।

पांच फीसदी ब्याज अनुदान, 50 लाख तक लोन

केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्धक के अनुसार सहकार ग्राम आवास योजना के तहत राज्य सरकार सहकारी बैंक के माध्यम से 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ किसानों को अपने खेत में मकान बनाने के लिए 50 लाख रुपए तक का ऋण देती है। किसान दो लाख रुपए तक का ऋण मकान के नवीनीकरण के लिए भी ले सकते हैं। योजना का उद्देश्य जरूरतमंद किसानों को पक्के मकानों की सुविधा मुहैया कराना है।

Published on:
26 Nov 2024 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर