भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में दोपहर बाद तेज बारिश

उमस ने किया बेहाल, राहत के साथ बढ़ी चिपचिपाहट

less than 1 minute read
Aug 15, 2025
Heavy rain in Bhilwara after noon

भीलवाड़ा शहर में सुबह से ही तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को दोपहर बाद राहत तो मिली, लेकिन हल्की-तेज बारिश के बाद उमस और भी बढ़ गई। मौसम के इस बदले तेवर ने शहरवासियों को एक साथ राहत और परेशानी दोनों का अहसास कराया।

सुबह से ही आग उगलता मौसम

शुक्रवार सुबह सूरज ने बिना किसी बादल की आड़ के तेज किरणें बरसाईं। पारा बढ़ने के साथ ही हवा में नमी का स्तर भी ऊँचा रहा। लोग सुबह से पसीने-पसीने होते रहे, बाजार और गलियों में हलचल कम रही।

दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज

करीब 4 बजे अचानक बादल घिर आए और तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। शहर के कई हिस्सों में 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और कुछ में तेज बरसात का असर देखने को मिला।

राहत के साथ उमस ने बढ़ाई परेशानी

बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन हवा में नमी बढ़ गई। लोग शाम को भी पसीने से तर-बतर रहे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में भीलवाड़ा सहित आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम का आंकड़ा

  • अधिकतम तापमान:36.5°C
  • न्यूनतम तापमान:27.8°C
  • नमी का स्तर:78%
  • बारिश: औसतन 8 मिमी

क्यों बढ़ी उमस

बारिश के बाद जमीन से भाप उठने और हवा में अधिक नमी के कारण उमस महसूस होती है।ऐसे में हल्के सूतीकपड़े पहनें, पर्याप्त पानी पिएं और घर से बाहर निकलते समय छाता या कैप साथ रखें।

Published on:
15 Aug 2025 05:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर