भीलवाड़ा

वार्षिक सत्यापन नहीं कराया तो रूक जाएगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

Bhilwara News : सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा रहे लाभार्थियों में से अभी तक 42 हजार 451 पेंशनर्स ने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है।

less than 1 minute read
Jun 08, 2024

भीलवाड़ा : सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा रहे लाभार्थियों में से अभी तक 42 हजार 451 पेंशनर्स ने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है। वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में पेंशन के भुगतान की प्रक्रिया रोकी जा सकती है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी पेंशनर्स फेस रिकॉग्निशन ऐप द्वारा घर बैठे सत्यापन करवा सकते है। ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से सत्यापन, उपखण्ड अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नबर में दर्ज मोबाइल नबर पर ओटीपी के माध्यम से भी संभव है। इसके साथ ही बायोमेट्रिक नहीं होने पर, आधार से मोबाईल नबर लिंक नहीं होने पर, फेस रिकॉग्निशन ऐप्प में फेस स्केन नहीं होने की स्थिति में उपखण्ड अधिकारी या खण्ड विकास अधिकारी के आधार नबर में दर्ज मोबाईल नबर पर ओटीपी के माध्यम से अपना वार्षिक सत्यापन करवा सकते है।

Also Read
View All

अगली खबर