भीलवाड़ा

अब 13 से 24 अक्टूबर तक रहेगा मध्यावधि अवकाश

- शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बदला शिविरा पंचांग, द्वितीय परख की तिथियों में भी संशोधन

less than 1 minute read
Sep 04, 2025
Now mid-term vacation will be from 13 to 24 October

शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग में बड़ा बदलाव करते हुए सत्र 2025-26 का मध्यावधि अवकाश आगे बढ़ा दिया है। पहले यह अवकाश 16 से 27 अक्टूबर तक प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे बदलकर 13 से 24 अक्टूबर तक कर दिया है। यह निर्णय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर लिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि शिविरा पंचांग के अनुसार 13 से 15 अक्टूबर तक द्वितीय परख होना तय था। अब अवकाश की नई तिथियों के चलते परख का समय भी आगे खिसकाना होगा। संभावना है कि द्वितीय परख 25 से 28 अक्टूबर के बीच होगी। नई तिथियों से विद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर बदलेगा। अध्यापकों को नई रूपरेखा बनानी होगी। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा तैयारी का समय बढ़ेगा।

Published on:
04 Sept 2025 09:50 am
Also Read
View All

अगली खबर