बोले मंत्री, नकली खाद-बीज पर कार्रवाई तेज, एसआइआर पर विपक्ष को चेतावनी
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा रविवार को भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि देशभर में किसानों को सही गुणवत्ता का खाद, बीज व दवा मिलना सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। मंत्री मीणा ने कहा कि किसान और सरकार कभी यह कल्पना नहीं कर सकते कि उनका खाद नकली हो सकता है, बीज घटिया हो सकता है और पेस्टिसाइड ऐसा हो सकता है जो फसल पर असर ना करे। उन्होंने बताया कि इन तीनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और राजस्थान में व्यापक स्तर पर नकली खाद व कमजोर बीज के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। किसान को उत्तम खाद, बीज व दवा मिले, इसके लिए सख्त कानून लाया जाएगा।
विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास
कृषि मंत्री मीणा ने चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता सूची शुद्धिकरण (एसआइआर) को लेकर कहा कि यह मुद्दा विपक्ष द्वारा राजनीतिक रूप से तूल दिया जा रहा है। बिहार का परिणाम सभी ने देखा है। देश की जनता जो चाहती है उसके अनुरूप चुनाव आयोग काम कर रहा है। मीणा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग घुसपैठियों को वोटिंग में शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए फर्जी नाम हटाए जा रहे हैं।