भोपाल

एमपी को एयरपोर्ट की बड़ी सौगात, 1.81 किमी लंबे रनवे से उड़ान भरेंगे विमान

Airport- नवनिर्मित एयरपोर्ट से पीतांबरा पीठ आने जाने वाले श्र‌द्धालुओं के लिए आवागमन में खासी सुविधा हो जाएगी। इसका रनवे खासा लंबा है। एयरपोर्ट बनने से दतिया के विकास को भी नई उड़ान मिलेगी।

2 min read
May 30, 2025
1.81 km long runway in Datia Airport - (image-source-patrika.com)

Airport- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई यानि शनिवार को भोपाल आएंगे। वे लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। राजधानी के जंबूरी मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित होेगा। प्रधानमंत्री यहां से ही सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। दतिया के नवनिर्मित एयरपोर्ट से पीतांबरा पीठ आने जाने वाले श्र‌द्धालुओं के लिए आवागमन में खासी सुविधा हो जाएगी। इसका रनवे खासा लंबा है। एयरपोर्ट बनने से दतिया के विकास को भी नई उड़ान मिलेगी।

विमानन अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में यहां से 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। फ्लाई बिग एयरलाइन की फ्लाइट्स संचालित होंगी जोकि हफ्ते में चार दिन चलेंगी।

दतिया एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला जिसमें काफी लंबा रनवे

दतिया एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला है, जिसमें काफी लंबा रनवे एरिया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट का रनवे 1.81 किमी लंबा है। यहां दो चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं और एयरपोर्ट का बाहरी क्षेत्र भी विकसित किया गया है। एयरपोर्ट परिसर में 50 कारों की पार्किंग की सुविधा है। यह एयरपोर्ट 60 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है।

सतना में पुरानी हवाई पट्टी डेवलप कर एयरपोर्ट बनाया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से सतना एयरपोर्ट का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। ₹37 करोड़ की लागत से यह एयरपोर्ट बनाया गया है। सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर इसे आधुनिक एयरपोर्ट का रूप दिया गया।
एयरपोर्ट का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण हुआ। डीजीसीए ने 20 दिसंबर 2024 को ही एयरपोर्ट को संचालन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया था।

सतना एयरपोर्ट पर 1200 मीटर लंबा रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे। यहां एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। एयरपोर्ट पर 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, वीआईपी लाउज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं।

सतना एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए कुल 5.5 किमी बाउंड्री वॉल तैयार की गई है। एयरपोर्ट शुरू होने से सतना सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र को उ‌द्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास के नए अवसर मिलेंगे।

Published on:
30 May 2025 08:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर