6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम किसान सम्मान निधि में आया नया अड़ंगा, जांच में अटकी किसानों की अगली किस्त

Kisan Samman Nidhi- देशभर के किसानों की आर्थिक दुरावस्था दूर करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Next installment of many farmers in PM Kisan Samman Nidhi Stuck

PM Kisan Samman Nidhi Stuck (image-source-patrika.com)

Kisan Samman Nidhi- देशभर के किसानों की आर्थिक दुरावस्था दूर करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना में केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपए देती है। योजना की राशि 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। ​किसान सम्मान​ निधि की अगली किस्त जून में देय है लेकिन इसमें अड़ंगा आ गया है। योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। इससे एमपी के उन किसानों को सम्मा​न निधि योजना की अगली किस्त नहीं दी जाएगी जिनके मामलों की जांच चल रही है। ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जिनमें पति पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में कलेक्टर ऐसे मामलों की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने और ज्यादा ली गई राशि का समायोजन होने तक संबंधित किसानों को सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं दी जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि में मध्यप्रदेश सहित देशभर में फर्जीवाड़ा चल रहा है। कई किसान दंपत्ति यानि पति और पत्नी दोनों ही इस योजना का लाभ ले रहे हैं जोकि नियमानुसार गलत है। अब ऐसे किसानों की अगली किस्त अटक गई है। अपात्र किसानों की पहचान कर उन्हें योजना से वंचित करने के लिए मामलों की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें :तबादलों पर सरकार का बड़ा फैसला, समय सीमा बढ़ाई, पेंडिंग पड़े हैं डेढ़ लाख आवेदन

सिर्फ पत्नी के नाम पर राशि जारी की जाएगी

केंद्र सरकार ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को जांच कराने के लिए कहा है। इस पर राज्य के सभी जिलोें के कलेक्टरों को संबंधित किसानों के मामले की जांच कराने को कहा गया है। पति पत्नी दोनों के ही द्वारा योजना का लाभ लेने के मामलों में जांच की जा रही ​है। जांच पूरी होने के बाद ऐसे किसानों को योजना से अपात्र घोषित किया जाएगा। कलेक्टरों को जून में पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी होने से पहले अपात्र किसानों की पहचान कर उन्हें किस्त से वंचित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक अपात्र किसानों से राशि की वसूली नहीं हो पाती है, तब तक उन्हें योजना की अगली किस्त नहीं दी जाएगी। राशि का समायोजन पूरा होने के बाद सिर्फ पत्नी के नाम पर किसान सम्मान निधि की राशि जारी की जाएगी।