Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ा गिफ्ट मिल सकता है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस राशि को 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किया जा सकता है।
Ladli Behna Yojana 15th Installment: मध्यप्रदेश की सबसे पॉपुलर लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों को रक्षाबंधन में बड़ा तोहफा मिल सकता है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक रखी गई है। जिसमें लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि बढ़ाई जा सकती है। साल 2023 में रक्षाबंधन पर शिवराज सरकार ने लाड़ली बहनों की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। अब लाड़ली बहनों को मोहन सरकार से भी उम्मीद है कि वह योजना में मिलने वाले 1250 रुपए को बढ़ाकर 1500 रुपए कर देंगे।
लाड़ली बहना योजना के पैसे बहनों के खाते में महीने की 10 तारीख को पहुंचते हैं। इस बार रक्षाबंधन को देखते हुए भी 15वीं किस्त के पैसे लाड़ली बहनों के खाते में जल्दी ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बता दें कि, हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, लेकिन जुलाई में भी 5 जुलाई को, जून में 6 तारीख को, मई में 4 तारीख और अप्रैल में 5 तारीख को तय समय से पहले ही किस्त भेज दी गई थी।
लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त में 1500रुपए आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि इससे पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को मिलने वाले 1000 रुपए को साल 2023 में रक्षाबंधन के दौरान 1250 रुपए कर दिया था। लगभग साल भर से बहनों को 1250 रुपए खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि मोहन सरकार रक्षाबंधन पर बड़ा गिफ्ट देकर इस राशि को 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर देगी।