भोपाल

कॉलोनियों, बहुमंजिला भवनों के लिए शर्त, बिछानी होगी अलग-अलग ‘पाइप लाइन’

MP News: ड्यूल पाइप लाइन सिस्टम लागू करने के साथ ही हाइराइज भवनों के नीचे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी जरूरी किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: भोपाल समेत मध्यप्रदेश में नई कॉलोनियों, बहुमंजिला भवनों को ड्यूल पाइप लाइन बिछाने की शर्त पर ही ले-आउट मंजूर होगा। अब पानी के लिए यहां दो अलग-अलग पाइप लाइन बिछानी होगी। एक लाइन से पेयजल आपूर्ति होगी, जबकि दूसरी लाइन से एसटीपी में ट्रीट हुआ पानी होगा जो बाथरूम में अन्य उपयोग में लिया जाएगा। इससे पानी की बचत होगी। इसके लिए टीएंडसीपी ने नियम में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें

मरीजों को बड़ी राहत, एक ही छत के नीचे फ्री में होंगी 196 तरह की जांचें

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होगा जरूरी

ड्यूल पाइप लाइन सिस्टम लागू करने के साथ ही हाइराइज भवनों के नीचे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी जरूरी किया जा रहा है। इससे पूरी बिल्डिंग का पानी सीधे नीचे जमीन में उतर जाएगा। ये भूजल बढ़ाने में मददगार साबित होगा। 41 इंच बारिश होने पर 1000 वर्गमीटर दायरे में बना भवन करीब दस लाख लीटर पानी जमीन में उतार देता है। शहर में इस समय करीब 600 बहुमंजिला इमारतें हैं। यानी इनसे 60 करोड़ लीटर पानी जमीन में उतारकर भूजल स्तर बढ़ाया जा सकता है। इसका संचय करने पर ये भी जरूरत पड़ने पर दूसरी लाइन से अन्य कामों के लिए आपूर्ति किया जा सकेगा।

डिजिटल कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी

नए भवनों में डिजिटल कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी किया गया है। यानि इंटरनेट से लेकर इंटरनेट ऑफ थिंग्स, सर्वर, वाईफाई और इसी तरह की सुविधाएं कॉलोनी, इमारत में विकसित करना जरूरी, ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके।

जरूरतों ओर स्थितियों के अनुसार कॉलोनी विकास में नए नियमों के तहत काम किया जा रहा है। ये आमजन के लिए उपयोग ही साबित हो रहे हैं।-श्रीकांत बनोठ, आयुक्त सह संचालक टीएंडसीपी

ये भी पढ़ें

एमपी के इस शहर में बनेगी 4-लेन सड़क, 19 गांवों से ली जाएगी जमीन

Published on:
16 Jul 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर