भोपाल

मंत्री पद से इस्तीफा देंगे विजय शाह! हाईकोर्ट के आदेश के बाद बढ़ा चौतरफा दबाव

Vijay Shah - कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी पर हाईकोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लेने और एफआइआर के आदेश जारी करने के बाद मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वे इस मुद्दे पर बुरी तरह फंस चुके हैं।

2 min read
May 14, 2025
Vijay Shah

Vijay Shah - कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी पर हाईकोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लेने और एफआइआर के आदेश जारी करने के बाद मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वे इस मुद्दे पर बुरी तरह फंस चुके हैं। चौतरफा घिर जाने के बाद विजय शाह पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनके त्यागपत्र के संबंध में मीडिया के सवाल पर चुप्पी साध ली थी लेकिन हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। कोर्ट ने विजय शाह पर केस दर्ज करने के स्पष्ट आदेश जारी किए हैं और ऐसे में पार्टी और सरकार का उनका बचाव करना बेहद कठिन हो गया है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री के बयान पर पूरे देश में बवाल मच गया है। विजय शाह के खिलाफ एफआइआर कराने कांग्रेस नेता भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। यहां प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के आवेदन पर रोजनामचा में शिकायत दर्ज की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने भी मंत्री के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

मंत्री के बयान पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। रतलाम, खंडवा, श्योपुर, भिंड, सिवनी मालवा, जबलपुर सहित अनेक शहरों में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए हैं।

हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि मंत्री विजय शाह का बयान सांप्रदायिकता बढ़ाने वाला है। कोर्ट ने एमपी के डीजीपी से उनपर भारत की एकता अखंडता को खतरे में डालने का केस दर्ज करने को कहा। कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मंत्री विजय शाह पर एफआइआर दर्ज नहीं की गई तो डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।

अब स्वयं विजय शाह भी इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं

एमपी हाईकोर्ट के इस आदेश से न केवल मंत्री विजय शाह घिर गए हैं बल्कि बीजेपी और राज्य सरकार पर भी उनके इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि अब स्वयं विजय शाह भी इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं। हाईकोर्ट की समय सीमा यानि शाम 6 बजे तक यह ऐलान किया जा सकता है।

Updated on:
14 May 2025 06:31 pm
Published on:
14 May 2025 05:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर