भोपाल

PWD ने जारी कर दी नई दरें, अब छोटी सड़कें ‘महंगी’, लंबी पड़ेंगी ‘सस्ती’

MP News: नए एसओआर के अनुसार डामर की एक किमी लंबाई की सड़क की दर 70.08 रुपए क्यूबिक मीटर तय की है, जबकि पांच से दस किमी की सड़कों के लिए 4.3 रुपए है। करीब 17 गुना कम।

less than 1 minute read
May 18, 2025
PWD

MP News: अब गली-मोहल्लों की सड़कें महंगी और मुख्य मार्गों का निर्माण सस्ता होगा। पीडब्ल्यूडी की नई एसओआर दरें इस तरह स्थिति को बता रही है। आमजन और सरकारी धन के उपयोग के अनुसार देखें तो गली मोहल्ले की सड़कों को बनाने में ज्यादा राशि खर्च करनी होगी और लंबी सड़कों का निर्माण कम खर्च में होगा।

नए एसओआर के अनुसार डामर की एक किमी लंबाई की सड़क की दर 70.08 रुपए क्यूबिक मीटर तय की है, जबकि पांच से दस किमी की सड़कों के लिए 4.3 रुपए है। करीब 17 गुना कम। ऐसे में आने वाले दिनों में शहर में ज्यादा ठेकेदार आने और इनका निर्माण बढ़ने की स्थिति बनती दिस रही है। विभाग ने पहली बार सड़क निर्माण की सामग्री के साथ प्रति किमी के अनुसार दर तय की है।

निर्माण में नई सामग्री और बढ़ती लागत के तहत शेड्यूल ऑफ रेट तय होता है। इसके अनुसार ही एजेंसियां अपनी दरें देती हैं। इसमें जरूरत के अनुसार बदलाव होता है। एक्सपर्ट्स की टीम इसे तय करती है।- केपीएस राणा, इएनसी, पीडब्ल्यूडी

सड़क निर्माण की पुरानी सामग्री के उपयोग पर जोर

नए एसओआर में सड़क- ब्रिज में पुरानी ही सामग्री के उपयोग पर जोर दिया गया है। एफडीआर, व्हाइट टॉपिंग, अल्ट्रा-हाई-परफॉर्मेंस कंक्रीट (यूएचपीसी), ग्लास फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलिमर, अपशिष्ट प्लास्टिक, जियोमेश और स्टैंप्ड कंक्रीट से निर्माण का उल्लेख है। गुणवत्ता नियंत्रण के तहत प्रयोगशाला परीक्षण उपकरणों और दरों को भी अनुसूची में शामिल किया गया है।

Updated on:
18 May 2025 12:21 pm
Published on:
18 May 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर