भोपाल

हाईप्रोफाइल परिवार की युवती ने की आत्महत्या, 5 बार कर चुकी थी कोशिश

Vaishnavi Shukla suicide case एमपी की राजधानी भोपाल की एक हाईप्रोफाइल परिवार की युवती ने आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Mar 03, 2025
Vaishnavi Shukla of Kolar Swagat Dreamland Colony committed suicide

Vaishnavi Shukla suicide case राजधानी भोपाल की एक हाईप्रोफाइल परिवार की युवती ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के वक्त वह अकेली थी, मां पिता खरीदारी के लिए गए थे। जब वे लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो युवती फांसी के फंदे पर झूलती मिली। मां पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मानसिक तनाव झेल रही थी, पहले भी कई बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी। पुलिस के अनुसार वह दस साल से मानसिक रूप से बीमार थी। युवती का मानसिक रोग विशेषज्ञ का इलाज भी चल रहा था। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

कोलार इलाके की स्वागत ड्रीमलेंड कॉलोनी में यह दर्दनाक वारदात हुई। पुलिस ने बताया कि यहां रहनेवाली वैष्णवी शुक्ला ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 22 वर्षीय वैष्णवी अपने परिवार के साथ ही रहती थी और एमबीए की छात्रा थी।

ये भी पढ़ें

9336 वर्ग किमी में मुंबई जैसा महानगर बनेगा इंदौर, सांसदों-विधायकों को दिखाया मेट्रोपॉलिटन सिटी का खाका

रविवार शाम को वैष्णवी के माता-पिता खरीदारी करने मिसरोद गए थे। करीब 2 घंटे बाद जब वे वापस लौटे तो घर का दरवाजा बंद मिला। कई बार खटखटाने के बाद भी जब वैष्णवी ने दरवाजा नहीं खोला तो वे आशंकित हो उठे और तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिसकर्मियों के साथ अंदर गए तो कमरे में बेटी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसकी सांसें थम चुकी थीं।

कोलार पुलिस के मुताबिक वैष्णवी शुक्ला एलएनसीटी कॉलेज से एमबीए कर रही थी। वह 10 साल से मनोरोग से ग्रस्त थी और उसका इलाज चल रहा था। वह 5 बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी। इस वजह से परिजन उसे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे। रविवार शाम को मां-पिता बाहर क्या गए, उनकी बेटी हमेशा के लिए दूर चली गई।

Updated on:
31 Oct 2025 04:51 pm
Published on:
03 Mar 2025 08:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर