बीकानेर

Rajasthan: झालावाड़ हादसे के बाद हरकत में आई सरकार, 1936 स्कूलों की मरम्मत के लिए 169 करोड़ रुपए स्वीकृत

Rajasthan Govt: झालावाड़ दुखांतिका के महज चार दिन बाद ही सरकार ने प्रदेशभर के जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 169 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी है।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
Photo- CM Bhajanlal X Handle

बीकानेर। झालावाड़ दुखांतिका ने राज्य सरकार को झकझोर कर रख दिया। घटना के महज चार दिन बाद ही सरकार ने प्रदेशभर के जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 169 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत 1936 स्कूलों को चिह्नित कर मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह राशि सिर्फ स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार पर ही खर्च की जाएगी। किसी अन्य मद में इस राशि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें

‘घर का काम नहीं, जो जेब से रुपए दे’, स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान; इस्तीफे पर भी बोले

1936 स्कूलों को किया चिह्नित

ठेकेदार को भुगतान भी तभी होगा जब मरम्मत कार्य का पूर्णता प्रमाण-पत्र जमा किया जाएगा। समग्र शिक्षा निदेशालय की निदेशक अनुपमा जोरवाल के अनुसार, यह राशि सर्वे के आधार पर जारी की गई है, जिसमें राज्य के 1936 स्कूलों को चिह्नित किया गया है।

इन जिलों के इतने स्कूलों की होगी मरम्मत

जयपुर 174, अजमेर 47, अलवर 48, बालोतरा 43, बांसवाड़ा 57, बारां 36, बाड़मेर 60, ब्यावर 29, भरतपुर 35, भीलवाड़ा 118, बीकानेर 56, बूंदी 35, चितौड़गढ़ 42, चूरू 27, दौसा 42, डीग 30, डिडवाना-कुचामन 60, डूंगरपुर 46, गंगानगर 37, हनुमानगढ़ 31 तथा जैसलमेर जिले के 31 स्कूलों के लिए स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह जालोर 50, झालावाड़ 51, झुंझुनूं 44, जोधपुर 72, करौली 41, खेरथल-तिजारा 11, कोटा 76, कोटपुतली 28, नागौर 49, पाली 62, फलौदी 19, प्रतापगढ़ और राजसमंद 33-33, संलूबर 16, संवाई माधोपुर 39, सीकर 42, सिरोही 27, टोंक 32 तथा उदयपुर के 68 स्कूलों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

ये भी पढ़ें

झालावाड़ हादसा : सात बच्चों की मौत के बाद सबसे बड़ा अपडेट, टीचर्स पर FIR दर्ज, लगी ये धाराएं

Also Read
View All

अगली खबर