बिलासपुर

CG Crime News: मोबाइल चार्जर को लेकर भाई ने बहन व मां-पिता को जमकर पीटा, इस बात पर हुआ था विवाद, थाने में शिकायत

Crime News: बिलासपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल चार्जर तोड़ने का आरोप लगाते हुए भाई ने मां और अपनी दो बहनों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।

2 min read

CG Crime News: बिलासपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल चार्जर तोड़ने का आरोप लगाते हुए भाई ने मां और अपनी दो बहनों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आए पिता से भी मारपीट की। इस पर बहन ने आरोपी भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रितिका मालिया ने बताया कि 13 अप्रैल की रात, जब वह अपने घर पर थी, तो उसके भाई रितेश कुमार शिकारी ने मोबाइल चार्जर तोड़ने का आरोप लगाते हुए उसकी मां एवं बहन से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर जब उसने हस्तक्षेप किया तो उसे भी पीटने लगा। पिता दिनेश कुमार जब बीच- बचाव के लिए आए तो उससे भी मारपीट की। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

घर के सामने मिट्टी में पानी डालने से मना करने पर महिला से मारपीट

वहीं दूसरी घटना में घर के सामने मिट्टी में पानी डालने से मना करने पर पड़ोसी पिता पुत्र ने महिला से मारपीट की। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। ग्राम पत्थर खान निवासी गीता रजक ​पति हीरा रजक (39) घरेलू काम करती है। रविवार की सुबह करीब 8 बजे वह पड़ोसी नरेन्द्र मानिकपुरी की पत्नी को घर के सामने रखे मिट्टी पर पानी डालने से मना किया। रात को अस्पताल जाते समय वह गिर पड़ी थी।

इसी बात को लेकर नरेंद्र व उसका बेटा मोंटू आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जान से भी मारने की धमकी दी। इस बीच मोंटू ने बेल्ट व नरेन्द्र ने मारपीट शुरू कर दी। पड़ोसी सोनी सतनामी व मालिक राम जांगड़े ने बीच बचाव किया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Updated on:
15 Apr 2025 09:43 am
Published on:
15 Apr 2025 09:42 am
Also Read
View All

अगली खबर