सनी लियोनी (Sunny Leone) ने शेयर किया वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी बोल्ड अदाओं से पहचानी जाती है।और उनका यही हॉट लुक फैंस को काफी पंसद आता है। सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीरे तेजी से वायरल हो जाती हैं। अभी हाल ही में सनी (Sunny Leone Swimwear Photoने) एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सनी लियोनी (Sunny Leone Swimwear Photo viral) स्वीमिंग सूट पहन कर स्वीमिंग पूल में जम कर मस्ती करते नजर आ रही हैं, उनके साथ मस्ती करने में उनका पूरा साथ दे रही है उनकी बेस्ट फ्रेंड, जिसके लिए सनी अभी हाल ही सलमान का फार्महाउस छोड़कर आई थी।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में सनी और उनकी फ्रेंड पूल में ज़बरदस्त छलांग लगाती दिख रही हैं। वीडियो में सनी ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकिनी ड्रेस में हैं, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मस्ती..मस्ती..मस्ती अपनी सहेली के साथ।"
सनी ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसे अब तक 867,831 लोग देख चुके हैं। आपको बतादें लॉकडाउन के पहले से अभी तक सनी अपनी फैमली के साथ अमेरिका में हैं, और अपने और परिवार के क्वॉरंटीन के दौरान वे सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, इससे पहले भी सनी कभी परिवार के साथ तो कभी घर पर ही वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें और वाडियो शेयर किया था जिन पर लोगों ने जम कर कमेंट किया था।
सनी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपने पोस्ट से उनका मनोरंजन करती रहती हैं। अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करेंतो सनी लियोनी की दो फिल्में आने वाली हैं ये फिल्में हैं 'वीरामादेवी' और 'कोका कोला' इन दोनों फिल्मों मे फैंस सनी लियोनी के हॉट लुक को देखने के लिए काफी उतावले हो रहे है।