बूंदी

ट्रोला फंसने से पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, आपूर्ति ठप

बूंदी खटकड़ सड़क मार्ग पर बायीं मुख्य नहर कापरेन ब्रांच के नाले के पास ट्रोला फंसने से ईशवरनगर जाने वाली जलदाय विभाग की पानी की पाइप लाइन टुट गई, जिससे गांव की पेयजल आपूर्ति बंद हो गई।

less than 1 minute read
May 25, 2025
केशवरायपाटन। बूंदी खटकड़ सड़क पर नहर के नाले के पास फंसा ट्रोला।

केशवरायपाटन. सुवासा. बूंदी खटकड़ सड़क मार्ग पर बायीं मुख्य नहर कापरेन ब्रांच के नाले के पास ट्रोला फंसने से ईशवरनगर जाने वाली जलदाय विभाग की पानी की पाइप लाइन टुट गई, जिससे गांव की पेयजल आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीण जितेन्द्र मीणा, महावीर मीणा, विष्णु शर्मा, अनिल मीणा ने बताया कि ईश्वरनगर गांव में नाले के पास बावड़ी से पेयजल सप्लाई की जाती है। नाले के आठ दिन पहले भी लाइन तोड़ दी थी, जिसको शुक्रवार को ठीक किया था।

ठीक करने के बाद शनिवार को नाले में घुमाव पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से पानी बहने से कीचड़ हो गया। इस कीचड़ में ट्रोला फंसने से पाइप लाइन टुट गई। आठ दिन बाद शुरू पेयजलापूर्ति एक दिन फिर बंद हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस पाइप लाइन का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के बीच तालमेल नहीं होने से इसका स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। बार बार लाइन टुटने से गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।

वाहन फंसे
बूंदी खटकड़ सड़क मार्ग पर नहर के नाले के पास ट्रोला फंसने के बाद बूंदी खटकड़ सड़क मार्ग से यातायात प्रभावित हो गया। यहां सुबह से ही बड़े वाहन फंसे हुए हैं। रास्ता जाम हो गया, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। वाहन अन्य रास्तों से अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस रास्ते पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए नाले को चौड़ा किया जा रहा है। निर्माण कार्य की की गति धीमी होने से सड़क की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है।

Published on:
25 May 2025 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर