कॅरियर कोर्सेज

BHU Free Courses: बीएचयू ने शुरू किया 15 फ्री करियर कोर्सेज, भविष्य में बढ़ेंगी नौकरी की संभावनाएं, ऐसे करें अप्लाई

BHU Free Courses: बीएचयू ने 15 नए कोर्स लाए हैं और ये सभी कोर्सेज फ्री हैं। साथ ही छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जानिए, इन फ्री कोर्सेज के लिए कैसे अप्लाई करें।

2 min read

BHU Free Courses: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। बीएचयू ने 15 नए कोर्स लाए हैं और सबसे कमाल की बात ये है कि इन सभी कोर्स के लिए छात्रों को एक भी रुपये की फीस नहीं देनी होगी। बीएचयू द्वारा जारी किए गए इन फ्री कोर्स की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है, जिसका पता है bhu.ac.in

कब से शुरू होंगे फ्री कोर्स (BHU Free Courses) 

बीएचयू के फैकल्टी सदस्यों ने इन नए कोर्सेज को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इनकी मदद से छात्रों को नौकरी तलाशने में मदद मिलेगी। ये सभी कोर्स 22 जुलाई, 2024 से शुरू हो जाएंगे। इनकी अवधि 1 महीने से 3 महीने तक की होगी। कोर्स खत्म होते ही हर छात्र को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाएंगे (BHU Free Courses)  

इन फ्री कोर्सेज (BHU Free Courses) की मदद से छात्रों को मैनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस, मेडिकल, सोशल साइंस और फिलॉसफी समेत कई विषय पढ़ाए जाएंगे। भारत सरकार की SWAYAM कार्यक्रम के जरिए इन कोर्सेज को मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन करने के लिए SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा।

क्या है SWAYAM

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि SWAYAM की शुरुआत भारत सरकार ने की थी। इसे शिक्षा नीति के 3 प्रमुख फॉर्म्यूले पर विकसित किया गया, जिसके तहत पहुंच, समानता और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है।

कैसे करें अप्लाई (BHU Free Courses) 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले SWAYAM पर अपना अकाउंट बना लें
  • इसके बाद अपने आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए लॉगइन कर लें
  • लॉगइन करने के बाद ‘All Courses’ पर क्लिक करके सभी कोर्स चेक कर लें
  • अपने पसंद के कोर्स पर क्लिक करें और फिर ऊपर ‘Join’ बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें
  • कोर्स से जुड़ी हर डिटेल SWAYAM की वेबसाइट swayam.gov.in पर चेक कर लें 

क्या सभी छात्रों को नहीं मिलेगा BHU की ओर से प्रमाण-पत्र? 

बीएचयू के इन फ्री कोर्सेज (BHU Free Courses) के लिए सभी छात्रों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। सर्टिफिकेट सिर्फ उन लोगों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने कोर्स के लिए तय किए गए एवरेज असाइनमेंट स्कोर और एग्जाम स्कोर हासिल किए हों। सर्टिफिकेट में आपका नाम, फोटो और मार्क्स लिखे होंगे। साथ ही इसमें BHU और INI का लोगो होगा। इसकी हार्डकॉपी नहीं भेजी जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर