9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Tips: करीब है UGC NET की परीक्षा, क्या आप सही तरीके से कर रहे हैं तैयारी?…काम आएंगे ये टिप्स

Exam Tips And Tricks: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन अब से कुछ ही दिनों में होने वाला है। आइए, जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप यूजीसी नेट की तैयारी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Exam Tips And Tricks

UGC NET Exam Tips And Tricks: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2024) का आयोजन अब से कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे छात्र जिन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने का मन बना लिया है, उनके लिए ये खबर काम की है। चूंकि परीक्षा में कम ही समय बचे हैं तो आज हम आपके साथ ऐसे कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिनकी मदद से आपकी तैयारी आसान हो जाएगी।

बचे हुए दिनों का टाइम टेबल बना लें (Exam Tips And Tricks) 

सबसे पहले बचे हुए दिनों का टाइम टेबल बना लें जैसे कि क्या रिवाइज करना है, कितने समय तक करना है और कब तक वो विषय खत्म कर लेना है। इस टाइम टेबल के हिसाब से ही चलें। टाइम टेबल में मॉक टेस्ट, रिवीजन, और पढ़ने सभी को समय दें।

यह भी पढ़ें- क्या आप भी कर रहे हैं फुल टाइम जॉब के साथ तैयारी…काम आएगी IFS हिमांशु त्यागी की ये टिप्स

रिवीजन जारी रखें 

इस वक्त जब यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2024) में कुछ ही दिन बचे हैं तो अपना रिवीजन वर्क जारी रखें। कोई नया हिस्सा शुरू न करें, जिसे अब तक नहीं पढ़ा हो। इससे आपका बहुत सारा वक्त नए विषय या टॉपिक को समझने में लग जाएगा। इसके बदले पुराने पढ़े हुए को अधिक-से-अधिक रिवीजन करें।

यह भी पढ़ें- बेटे की तैयारी के लिए मां ने छोड़ा शहर, ऐसी थी स्ट्रैटजी, जानिए जेईई मेन में चौथी रैंक हासिल करने वाले आदित्य की कहानी

मॉक टेस्ट दें  (Exam Tips And Tricks) 

मॉक टेस्ट देने में कोताही न बरतें। स्टडी प्लान में मॉक टेस्ट को जगह दें। मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी कमजोरी का अंदाजा लगेगा। मॉक टेस्ट देकर इसे चेक भी करते रहें कि कहां गलती हुई। साथ ही पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें। इस तरह आपकी तैयारी भी अच्छी होगी और टाइम मैनेजमेंट में भी फायदा होगा। कम-से-कम रोजाना दो सैंपल पेपप सॉल्व करें।

परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें 

परीक्षा में अब मुश्किल से 15 दिन रहें हैं। ऐसे में अभी से आप अपने मन और शरीर को परीक्षा के लिए तैयार करना शुरू कर दें। कई छात्र रात को जगकर पढ़ते हैं, उन्हें सुबह उठने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे छात्रों को अब सुबह उठने की आदत डालनी चाहिए। साथ ही आप अपने सेहत का ध्यान रखें। इन दिनों गर्मी का प्रकोप सभी को अपनी चपेट में ले रहा है, इसलिए अपने खानपान का ध्यान रखें और भरपूर नींद लें।