
UP Board Exam Tips In Hindi: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से यूपी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। बोर्ड स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। हालांकि, अब काफी कम समय बचा है तो परीक्षा के लिए विशेष तैयारी करनी होगी।
परीक्षा के दौरान अधिकांश: बच्चों को तनाव हो जाता है। हालांकि, बिना दबाव के भी तैयारी की जा सकती है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो यहां बताए टिप्स आपके काम आएंगे।
ज्यादातार लोग ऐसा करते हैं कि परीक्षा के वक्त ही नए विषय या टॉपिक पढ़ना शुरू कर देते हैं, जिससे वे परेशान हो जाते हैं। नए विषयों की तैयारी के बजाय बच्चे पढ़ी हुई चीजों पर ध्यान दें। पहले से पढ़े हुए टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें और उसका रिवीजन करें।
यह भी पढ़ें- किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा क्रैक करते हैं UPSC
परीक्षा करीब है तो पूरे पूरे नोट्स का रिवीजन करने के बदले सभी टॉपिक्स के की-प्वॉइंट्स बना लें और फॉर्मूला आदि लिख लें। इससे अंतिम समय में तैयारी करने में मदद मिलेगी।
परीक्षा में अब कम दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी विषय के पुराने सवाल बनाएं। अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने से आपका मनोबल बढ़ेगा। अल्टरनेट डे के हिसाब से तीन तीन विषय बांट लें और प्रश्नों को हल करें जैसे कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन विषय और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को तीन विषय।
एक्सपर्ट का कहना है कि परीक्षा के दौरान दिमांग को शांत रखना चाहिए। दिमाग को भ्रमित न होने दें। छात्र जितनी भी चीजें पढ़ चुके हैं, उसका निरंतर अभ्यास करें और सही डाइट लें। एक्सपर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा जरूरी है बच्चों का रिलैक्स रहना। थोड़े-थोड़े अंतराल पर पढ़ाई करें।
Published on:
11 Feb 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
