scriptSuccess Mantra: बेटे की तैयारी के लिए मां ने छोड़ा शहर, ऐसी थी स्ट्रैटजी, जानिए जेईई मेन में चौथी रैंक हासिल करने वाले आदित्य की कहानी | Success Mantra, JEE Topper, JEE Main Topper | Patrika News
शिक्षा

Success Mantra: बेटे की तैयारी के लिए मां ने छोड़ा शहर, ऐसी थी स्ट्रैटजी, जानिए जेईई मेन में चौथी रैंक हासिल करने वाले आदित्य की कहानी

Success Mantra By JEE Main Topper: आदित्य कुमार ने जेईई मेन में चौथी रैंक हासिल की है। जानिए, क्या है उनका सक्सेस मंत्र…

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 03:41 pm

Shambhavi Shivani

Success Mantra
Success Mantra By JEE Main Topper: हर इंजीनियरिंग करने वाले युवाओं का सपना होता है कि वो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करे। हालांकि, बहुत कम ही हैं जिनका ये सपना पूरा हो पाता है। लेकिन अगर दिल से मेहनत की जाए तो उसका फल जरूर मिलता है। कुछ ऐसी ही कहानी है आदित्य कुमार (Aditya Kumar) की, जिन्होंने जेईई मेन परीक्षा 2024 में चौथी रैंक हासिल की है। 

पढ़ाई के लिए किया कोटा का रुख (The Coaching Hub-Kota) 

ऐसे तो आदित्य कुमार का पूरा परिवार बेंगलुरु में रहता है। लेकिन वे मूल रूप से बिहार के बताए जाते हैं। वर्ष 2022 में जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam Preparation) की तैयारी के लिए आदित्य अपनी मां के साथ कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा (Coaching Hub, Kota) आ गए। वहीं उनके पिता प्रकाश कुमार बेंगलुरु में एग्रीटेक स्टार्टअप के साथ काम करते रहे। आदित्य ने नेशनल पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर से कक्षा 10वीं की पढ़ाई की और उन्होंने 97.8% अंक हासिल किए। 
यह भी पढे़ं- क्या आप भी कर रहे हैं फुल टाइम जॉब के साथ तैयारी…काम आएगी IFS हिमांशु त्यागी की ये टिप्स

कैसी की जेईई मेन की तैयारी (JEE Main Success Mantra)

आदित्य का मानना है कि सुबह दिन की शुरुआत जल्दी करनी चाहिए। वे सुबह 11 बजे से पढ़ना शुरू करते थे। उस दौरान वो किसी थ्योरी विषय को चुनते थे और थ्योरी और मैथ्स के बीच बारी-बारी से पढ़ा करते थे। उन्होंने पढ़ाई के दौरान आराम करने की सलाह दी। आदित्य का मानना है कि जेईई उम्मीदवारों को कम-से-कम 1 से डेढ़ घंटा आराम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां के साथ समय बीताना, दोस्तों से फोन पर बातें करना, बैडमिंटन खेलना और लंबी सैर पर जाना अच्छा लगता है। आदित्य आगे बताते हैं कि उनका मेन फोकस आईआईटी एडवांस और आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेना है। वे आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैं। वे एस्ट्रोफिजिक्स क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

सक्सेस मंत्र (Success Mantra) 

उन्होंने सभी जेईई उम्मीदवारों के साथ अपना सक्सेस मंत्र (Success Mantra) साझा किया। कहा कि तैयारी पर भरोसा रखें और कभी हार न मानें। यही सबसे बड़ा सक्सेस मंत्र (Success Mantra) है। आदित्य ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के समय खुद पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है। अच्छा या बुरा टेस्ट स्कोर या फिर जिंदगी में उतार-चढ़ाव ये सभी जीवन का हिस्सा है। दुनिया जेईई मेन या जेईई एडवांस के साथ खत्म नहीं होती है। वह अब जेईई एडवांस्ड 2024 की तैयारी में लगे हैं ताकि आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने की ख्वाहिश पूरी हो जाए। 

Hindi News/ Education News / Success Mantra: बेटे की तैयारी के लिए मां ने छोड़ा शहर, ऐसी थी स्ट्रैटजी, जानिए जेईई मेन में चौथी रैंक हासिल करने वाले आदित्य की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो