Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू पदयात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा के दौरान खली ने साधु की चोटी पकड़कर उठा लिया।
Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। जिसमें खली भी शामिल हुए। खली ने यात्रा में शामिल साधु की चोटी पकड़कर एक हाथ से उठा लिया। जिसे देख सब हैरान हो गए। पदयात्रा में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी शामिल हुए।
हिंदु सनातन यात्रा में खली भी शामिल हुए। एक साधु ने उनकी चोटी ने खली से उनकी चोटी पकड़कर उठाने को कहा। खली ने पूछा कि सही में उठा लूं। साधु ने कहा उठाइए। तभी खली ने साधु की चोटी पकड़कर उठा लिया। इसी दौरान खली ने कहा कि पहले हमारा सनातन है। इसके बाद जात-पात। (पंडित धीरेंद्र शास्त्री) महाराज के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। महाराज जात-पात और भेदभाव मिटाने का अभियान चल रहे हैं। हमें उसको आगे बढ़ाना है। आपसी भाईचारे को मजबूत करना है।
बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी सनातन हिंदु एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने करीब दो किलोमीटर तक ध्वज को लेकर पैदल यात्रा की। इसी दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि ये जो काम कर रहे हैं। यह बहुत बड़ा काम है। इनके लिए मैं कहीं खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा।
इधर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब मैं खुद को असुरक्षित महसूस करता हूं तो संजू बाबा को याद कर लेता हूं और सुरक्षित हो जाता हूं।