क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले खेली जाएगी टी-20 ट्राई सीरीज, शारजाह में भिड़ेंगी ये तीन टीमें

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच T20 tri-Series सीरीज खेली जाएगी।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
Pakistan v Afghanistan (Photo Credit - IANS)

Asia Cup 2025 की तैयारियों के मद्देनजर यूएई की मेजबानी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें ऐतिहासिक शारजाह में 29 अगस्त से टी-20 अंतरराष्ट्रीय ट्राई सीरीज खेलेंगी। तीनों टीमें सीरीज में एक-दूसरे से कुल 2-2 मैच खेलेगी, जिसमें शीर्ष-2 टीमें 7 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।

ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 29 अगस्त को खेला जाएगा। मेजबान यूएई अपने अभियान का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, इसके बाद टीम 1 सितंबर को अफगानिस्तान और 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिला मौका

इसके बाद पाकिस्तान और यूएई के बीच भिड़ंत 4 सितंबर को होगी, जबकि अफगानिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट आठ टीमों के एसीसी एशिया कप 2025 से पहले तीन टीमों को आदर्श तैयारी का अवसर प्रदान करेगा जो 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

पाकिस्तान मौजूदा वक्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने में व्यस्त है, पिछले मैच में उसे बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अफगानिस्तान की टीम भी दिसंबर के बाद क्रिकेट के छोटे प्रारूप में खेलने के लिए उतरेगी, जहां उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया था। वहीं यूएई मई में बांग्लादेश पर 2-1 की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद मैदान पर उतरेगी।

टी-20 ट्राई सीरीज शेड्यूल (सभी मैचः शाहजाह)

29 अगस्त – अफगानिस्तान vs पाकिस्तान
30 अगस्त – यूएई vs पाकिस्तान
1 सितंबर - यूएई vs अफगानिस्तान
2 सितंबर - पाकिस्तान vs अफगानिस्तान
4 सितंबर - पाकिस्तान vs यूएई
5 सितंबर - अफगानिस्तान vs यूएई
7 सितंबर - फाइनल

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? 5वें टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन ने दिया यह हिंट

Also Read
View All

अगली खबर