दमोह

एमपी में चलेगी वेकेशन स्पेशल ट्रेन, इस धार्मिक स्थल की कराएगी यात्रा

Vacation special train: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू होने वाली है। दमोह-सागर वासियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

2 min read
Apr 14, 2025

Vacation special train: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने एक बड़ी राहत देते हुए जबलपुर से हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 26 जून 2025 तक सीमित रूप से केवल 11 ट्रिप्स के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी, जिससे धार्मिक यात्राओं और गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये होगा टाइम टेबल

इस विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक बार किया जाएगा। ट्रेन हर बुधवार को दोपहर 15.45 बजे जबलपुर से रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को दोपहर 13.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से गुरुवार को शाम 17.40 बजे चलेगी और शुक्रवार को शाम 17.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

दमोह और सागर वासियों को मिलेगा सीधा लाभ

इस ट्रेन का रूट दमोह और सागर होते हुए तय किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को सीधे हरिद्वार जाने के लिए अब अतिरिक्त साधनों की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेन कटनी मुड़वारा से 17.15 बजे रवाना होकर 18.40 बजे दमोह पहुंचेगी, जहां 5 मिनट का ठहराव रहेगा। इसके बाद यह 19.50 बजे सागर पहुंचेगी, जहां भी 5 मिनट का स्टॉप होगा। वापसी यात्रा में भी यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 12.45 बजे सागर और 13.30 बजे दमोह पहुंचेगी। इसके बाद यह 16.00 बजे कटनी होते हुए 17.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह विशेष ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, अलीगढ़, खुर्जा, हापुड़, मेरठ सिटी और रुड़की में भी रहेगा। इससे उत्तर भारत के कई बड़े शहरों से सीधा जुड़ाव संभव होगा।

यात्रियों को दी जाएंगी सभी सुविधाएं

पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा और गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन में सभी आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, यात्री अपने टिकटों के लिए आरक्षण की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।

Published on:
14 Apr 2025 03:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर