देहरादून

उत्तराखंड जल विद्युत निगम में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 31 मई तक करें आवेदन

Uttarakhand Jobs: उत्तराखंड जल विद्युत निगम में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू हो गया है। लास्ट डेट, 31 मई है।

less than 1 minute read
May 29, 2025
उत्तराखंड जल विद्युत निगम में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन मांगा गया है। फोटो AI

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) ने आईटीआई और डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की गई है।

मेरिट के आधार पर होगा चयन

इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। सभी अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास 10वीं पास होने के साथ-साथ फिटर या इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। वहीं, डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अनिवार्य है। प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष की होगी और स्टाइपेंड तय सरकारी मानकों के अनुसार दिया जाएगा।

आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों को www.apprenticeshipindia.gov.in पर और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए www.nats.education.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद लॉगइन कर आवेदन-पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ujvnl.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Recruitment’ सेक्शन में उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें:बीपीएससी ने निकाली शिक्षक भर्ती, कक्षा 1 से 12 तक आवेदन करने के लिए अलग अलग है शैक्षणिक योग्यता

Published on:
29 May 2025 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर