CG News: धमतरी जिले में अर्जुनी थानांतर्गत ग्राम खपरी मोड़ के पास मेटाडोर में वाहन चालक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली।
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अर्जुनी थानांतर्गत ग्राम खपरी मोड़ के पास मेटाडोर में वाहन चालक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जोरातराई सिलौटी थाना भखारा निवासी प्रफुल्ल साहू (24) पिता दिलीप साहू धमतरी में गुड्डा गैरेज में मेटाडोर का चालक था। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे कार्टून भरकर रायपुर जाने के लिए निकला था।
शनिवार सुबह खपरी मोड़ के पास मेटाडोर में ही रस्सी के फंदे में उसकी लटकते हुई लाश मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। वाहन चालकों का कहना है कि मेटाडोर का केबिन खुला हुआ था। इसे एक व्यक्ति नहीं खोल सकता। बहरहाल अर्जुनी पुलिस जांच में जुट गई है।