शिक्षा

MBBS Fees Hike: डॉक्टर बनना हुआ और महंगा! इस राज्य ने बढ़ाई फीस

MBBS Fees Hike: पंजाब सरकार ने सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस 5 प्रतिशत बढ़ा दी है।

less than 1 minute read

MBBS Fees Hike: भारत में हर साल लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं डॉक्टर बनने का सपना लिए मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेते हैं। MBBS कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को नीट परीक्षा पास करनी होती है। नीट परीक्षा की फीस से लेकर कॉलेज के खर्चों तक, मेडिकल की पढ़ाई बहुत महंगी है। यही कारण है कि जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी कई छात्रों के सपने अधूरे रह जाते हैं। वहीं अब पंजाब सरकार ने सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस 5 प्रतिशत बढ़ा दी है। इस क्षेत्र में आने वाले छात्रों के लिए ये एक निराशाजनक खबर है।

फीस की हुई बढ़ोत्तरी (MBBS Fees Hike)

मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट, पंजाब द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली के चार सरकारी कॉलेजों में MBBS की फीस में बढ़ोत्तरी की गई है। जहां पहले फीस 9.05 लाख रुपये थी, वहीं इसे बढ़ाकर 9.50 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं निजी कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे के सीटों के लिए MBBS करने की फीस 55.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 58.02 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं निजी कॉलेजों में सरकारी कोटे की सीट के लिए फीस 21.48 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.54 लाख रुपये कर दी गई है। 

किस कोटा में कितनी सीट्स हैं (MBBS Seats)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत MBBS सीटें सरकारी कोटा के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा बाकी बची सीटों में 35 प्रतिशत MBBS सीटें मैनेजमेंट कोटा और 15 प्रतिशत सीटें NRI कैटेगरी के लिए हैं। NRI कोटा के सभी एमबीबीएस सीटों की फीस नहीं बढ़ाई गई है। 

Also Read
View All

अगली खबर