शिक्षा

सफलता के भ्रामक दावे करने वाले इन तीन UPSC कोचिंग संस्थानों पर लगा 15 लाख का जुर्माना, तीनों हैं बड़े संस्थान

UPSC Coaching: CCPA के जांच में यह पाया गया कि सफल छात्रों में से ज्यादातर छात्रों ने इन...

2 min read
UPSC Coaching

UPSC Coaching: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले तीन कोचिंग संस्थानों को सरकार की तरफ से जोरदार झटका लगा है। Central Consumer Protection Authority (CCPA) सिविल सेवा परीक्षा में सफलता को लेकर भ्रामक दावे करने को लेकर तीन कोचिंग संस्थानों पर 15 लाख का जुर्माना लगाया है। इन तीन कोचिंग संस्थानों का नाम Vajirao & Reddy Institute, StudyIQ IAS और Edge IAS है। CCPA लगातार इस संबंध में कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर रहा है। साथ ही अभी तक 22 संस्थानों से ₹71.6 लाख रुपया वसूल चुका है।

UPSC: दो संस्थानों पर लगा 7-7 लाख का जुर्माना


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर Vajirao & Reddy Institute, StudyIQ IAS पर 7-7 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं Edge IAS पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, CCPA के जांच में यह पाया गया कि सफल छात्रों में से ज्यादातर छात्रों ने इन संस्थानों के सिर्फ interview Guidance Programs में दाखिला लिया था। लेकिन इन संस्थानों ने इस बात को छुपाया कि सिर्फ interview के लिए सभी छात्र आये थे, पूरे कोर्स के लिए नहीं।

UPSC Coaching: StudyIQ IAS ने सच छुपाया


StudyIQ IAS कोचिंग संस्थान की बात करें तो इस संस्थान ने 60 से अधिक कोर्स का विज्ञापन किया था लेकिन इस संस्थान ने भी इस बात को छुपाया कि उनके यहां से सफल उम्मीदवारों में से ज़्यादातर उम्मीदवार केवल इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम के हिस्सा थे। यह संस्थान अपने "Success Pakka Offer" और "Selection Pakka Offer" जैसे कोर्स के प्रचार को भी प्रमाणित नहीं कर पाया।

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर