Exam Tips For Rajasthan CET: राजस्थान स्टॉफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने CET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 22 अक्टूबर को होगी। तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स-
Exam Tips For Rajasthan CET: राजस्थान स्टॉफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने CET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स के पास काफी कम समय बचा है। उन्हें अपनी तैयारी में तेजी लाना होगा। आज हम आपको बताएंगे कि कम समय में कैसे परीक्षा की तैयारी की जा सकती है।
ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, rsmssb.rajasthan.gov.in। कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जन्म तिथि, एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड जैसे डिटेल्स की जरूरत होगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के दिन साथ ले जाना आवश्यक होगा।
राजस्थान सीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, और यह 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी।