गोरखपुर

गोरखनाथ मंदिर के एक्जिट गेट से जबरन घुस रहा था नशे में धुत युवक, सुरक्षाकर्मियों से भिड़ा

गोरखनाथ मंदिर में एक युवक एक्जिट गेट से बाइक लेकर घुसने की कोशिश करने लगा। यहां से सिर्फ निकासी होती है। सुरक्षाकर्मियों ने जब रोका तो वह उनसे उलझ गया।

less than 1 minute read
Nov 19, 2024

सोमवार की शाम गोरखनाथ मंदिर के एक्जिट द्वार से अंदर घुसने का प्रयास कर रहे नशे में धुत बाइक सवार युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर वह सुरक्षाकर्मियों से ही भिड़ गया और दुर्व्यवहार करने लगा।इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर गोरखनाथ थाने लाई। बाद में पता चला कि वह अपनी चचेरी बहन की शादी में आया था। पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके साथ ही उसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

एग्जिट गेट से घुस रहे युवक की सुरक्षाकर्मियों से नोंकझोंक

पुलिस के अनुसार युवक की पहचान शाहपुर के रामजानकी नगर निवासी धर्मेश कुमार (32) पुत्र के रूप में हुई। सोमवार को उसकी चचेरी बहन की शादी का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर परिसर के अंदर हो रहा था। शाम सात बजे के करीब शादी कार्यक्रम में जाने के बाद वह गोरखनाथ मंदिर के एग्जिट गेट से वह बाइक लेकर घुसने का प्रयास कर रहा था। वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसे पूछताछ के लिए रोका तो वह नाराज होकर उनसे दुर्व्यवहार करने लगा। युवक के जबरदस्ती करने पर सुरक्षाकर्मियों ने गोरखनाथ थाने को सूचना दी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसका खास ख्याल रखा जाता है। युवक ने शराब पी रखी थी, वह ठीक से गाड़ी भी नहीं चला पा रहा था। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि युवक के पते की तस्दीक करने के साथ ही उसका रिकार्ड चेक कराया जा रहा है। युवक का चालान कर दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर