गोरखपुर

सीएम योगी आदित्यनाथ की दो टूक…जनता से सीधा संवाद रखें अधिकारी

मंगलवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करने के बाद बुधवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025

मंगलवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं, इस दिन सीएम ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बुधवार सुबह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब दो सौ लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित व पारदर्शी समाधान के निर्देश दिए।

समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आए फरियादियों से कहा कि किसी भी पीड़ित को घबड़ाने की जरूरत नहीं है, हर शिकायती पत्र का निस्तारण समय पर अधिकारी करेंगे।उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जनता दर्शन में कई लोगों ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

हर मरीज को मिलेगी चिकित्सीय सहायता

जनता दर्शन में मरीजों के तीमारदार भी बड़ी संख्या में आए थे, वे सीएम से मेडिकल के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि धन की कमी किसी के इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संबंधित अस्पतालों से इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कराकर शासन को भेजा जाए। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर शिकायत का निस्तारण तय समय सीमा में किया जाए।

Published on:
26 Mar 2025 05:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर