गोरखपुर

खिचड़ी मेलें की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आगामी खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिले में चल रहीं परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।

less than 1 minute read
Dec 22, 2024

मकरसंक्रांति के दिन गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ने के बाद शुरू होने वाला खिचड़ी मेला लगभग एक माह तक चलता है। इस मेले में पूर्वांचल, बिहार और नेपाल तक से लोग घूमने आते हैं ऐसे में यह मेला गोरखपुर का भी खाका लोगों के नजर में तैयार करता है। इसको लेकर गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक सिस्टम, स्वक्षता पर गंभीर

सीएम ने बैठक के दौरान खिचड़ी मेलें में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक सिस्टम के साथ ही स्वक्षता पर गंभीरता से ध्यान रखने के साथ ही पूरे मेले के दौरान "नो प्लास्टिक" का भी निर्देश दिए। श्रद्धालुओं को खिचड़ी मेलें में आने के लिए गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परिवहन विभाग इसके लिए रोडवेज बसों के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करे इसके साथ ही रेलवे प्रशासन अलग अलग स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचलन कराएगा। गोरखपुर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इन सुविधाओं की जानकारी भी अभी से लोगों को दी जाए। खिचड़ी मेलें के दौरान स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया जिससे कि किसी भी श्रद्धालु को इमरजेंसी में फर्स्ट एड उपलब्ध हो सके।

Also Read
View All
NE रेलवे की महत्वपूर्ण वैशाली ट्रेन सुपरफास्ट से अब बन गई एक्सप्रेस, यात्रियों के लिए खुशखबरी…नहीं लगेगा सुपरफास्ट का किराया

Indigo Crisis: गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की दो फ्लाइट आज रहेंगी कैंसिल, अपडेट जानकारी लेते रहें यात्री

सफेद इनोवा, 8 प्राइवेट गनर, फर्जी प्रोटोकॉल…पूर्वांचल में बिहार निवासी फर्जी IAS ने की करोड़ों की जालसाजी

सीएम योगी ने किया आगाह…ड्रग्स और मोबाइल से दूर रहें युवा, खोखला कर देगा शरीर और दिमाग

जनता दर्शन में देवरिया की शिकायत आने पर भड़के सीएम, कमिश्नर को दिए निर्देश…जिलों में ही कर दिया जाए समस्याओं का निस्तारण

अगली खबर