सावन माह में बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस परिपेक्ष्य में SP रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्रा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
श्रावण मास के दौरान मेला और कांवड़ यात्रा को देखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों का आना जाना लगा रहेगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर SP रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्रा ने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर सभी कमियां दूर कर लेने का निर्देश दिया है। इस दौरान SP रेलवे ने सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, वेटिंग हॉल और पार्किंग क्षेत्र का जायजा लिया।
SP ने शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्र, डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और दंगा नियंत्रण उपकरणों को व्यवस्थित और तैनाती के लिए दुरुस्त रखने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कांवड़ यात्रा व मेलों के दौरान भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखने की हिदायत दी गई। SP ने कहा- ऐसे मामलों की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए और बिना देरी कार्रवाई की जाए।
ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए नियमित गश्त रेलवे ट्रैक पर की जाए। पत्थरबाजी और रेलवे ट्रैक पर किसी भी प्रकार के अवरोध की घटनाएं न हों, इसके लिए अधिकारियों को पहले से कार्ययोजना बनाकर प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम व अस्थाई पूछताछ केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक टिकट काउंटर भी शुरू करने को कहा गया है। SP रेलवे ने स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों को दुरुस्त रखने और इनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सवि रत्न गौतम, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी और जवान मौके पर उपस्थित रहे।