गोरखपुर

सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया…लिख कर फंदे से झूल गई छात्रा

इंजीनियर बनने का सपना एक छात्रा के जीवन का अंत कर दिया। गोरखपुर में इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाली एक छात्रा JEE में कम नंबर आने पर फंदे से लटक कर जान दे दी।

less than 1 minute read
Feb 13, 2025

गोरखपुर जिले में एक छात्रा ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। वह कैण्ट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता मोमेंटम कोचिंग सेंटर में JEE की तैयारी कर रही थी। मृतक युवती अदिति मिश्रा सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में 2 साल से रह रही थी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अदिति का JEE मेंस का रिजल्ट आया था।बुधवार को अदिति ने उस समय कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी जब उसकी रूममेट किसी काम से बाहर गई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया। अदिति मिश्रा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी और गोरखपुर के मोमेंटम कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी।

कमरे में मिला सुसाइड नोट, JEE मेंस में कम नंबर मिलने से थी आहत

अदिति मिश्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें उसने जेईई मेंस परीक्षा में कम नंबर पाने की बात करते हुए लिखा था कि "सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया, मेरा और आपका साथ यही तक का था, आप लोग रोना नहीं, आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं आप लोगों के सपने को पूरा नहीं कर पाई, आप लोग तृप्ति का ध्यान रखिएगा वह जरूर, आपलोगों के सपने को पूरा करेगी।अदिति अभी दो दिन पहले ही अपने घर संतकबीर नगर मेहदावल से होकर वापस आई थी।

Published on:
13 Feb 2025 11:13 am
Also Read
View All
गोरखपुर में खिड़की के रास्ते कमरे में कूदी पुलिस, अंदर मौजूद महिलाओं ने किया विरोध…पुलिस बोली, विवाद की सूचना कर पहुंचे थे

गोरखपुर में दबंगों ने सरेराह युवक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना…आसपास फैली दहशत

किशोरी का रेप कर इंस्टाग्राम फ्रेंड फरार, मौका देख तीन अन्य भी किए दुष्कर्म…22 दिन बाद स्पा सेंटर से बरामद हुई किशोरी

गोरखपुर की मंशा और राजकुमारी गणतंत्र दिवस परेड की स्पेशल गेस्ट, जानिए विपरीत स्थितियों में भी कैसे मिली इन्हें राष्ट्रीय पहचान

गोरखपुर में घर में घुस कर युवक की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर…गांव में भारी तनाव

अगली खबर