गुना

Guna Road Accident: बेटे को झपकी आने से डिवाइडर से टकराई कार, दर्दनाक हादसे में माता-पिता समेत 3 की मौत

Guna Road Accident: महाकाल के दर्शन कर ललितपुर लौट रहा था परिवार, बेटे को रास्ते में आ गई नींद, माता-पिता समेत साथ में गए पड़ोसी की भी मौत

2 min read
Jun 17, 2024
गुना सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार।

Guna Road Accident:मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में कार सवार दंपती और उनके पड़ोसी की मौत हो गई। जबकि कार ड्राइव कर रहा बेटा घायल है। सभी लोग उज्जैन में महाकालेश्वर से दर्शन कर ललितपुर लौट रहे थे। हादसा बीनागंज इलाके में नेशनल हाईवे-46 पर हुआ। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ललितपुर जिले के गाड़ियां गदयाना के रहने वाले अशोक श्रीवास्तव, पत्नी विनीता श्रीवास्तव और बेटे अभिषेक के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए गए थे। उनके साथ पड़ोसी मनोज पुत्र गौरीशंकर पांडे भी थे।

एयरबैग खुलने से बची बेटे की जान

गुना जिले में बीनागंज चौकी प्रभारी एसआई नीरज लोधी का कहना है कि चांचौड़ा बीनागंज में सागर होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में अशोक, पत्नी विनीता, पड़ोसी मनोज की मौत हो गई। एयरबैग खुलने से कार चला रहे अभिषेक की जान बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

यहां भी हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर

इधर, एक और हादसे में लखनऊ से उन्नाव होते हुए उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने जा रहे परिवार की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस कार को ओवरटेक कर आगे रुकी तो पीछे से कार उसमे टकरा गई। राघोगढ़ थाना क्षेत्र के पार्वती नदी के पास यह हादसा हुआ। आचमन श्रीवास्तव ने बताया कि वह पिता प्रेम नारायण पुत्र हरि नारायण श्रीवास्तव, मां विभा श्रीवास्तव, बेटा अनुग्रह श्रीवास्तव, भांजी सुष्मिता पुत्री राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के साथ उज्जैन जा रहे थे। घायलों को गो सेवक कुंभराज अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रेम नारायण श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर