MP News: नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम के तहत शहर में वायु सुधार के लिए निगम मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग कार्यक्रम शुरू कर रहा है।
MP News: नगर निगम के अधिकारी एक महीने तक हर सप्ताह एक दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ईवी-सीएनजी वाहन का उपयोग करेंगे। सभी अधिकारी प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में ऐसा करेंगे। फिलहाल यह व्यवस्था 41 दिन तक चलेगी। नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम के तहत शहर में वायु सुधार के लिए निगम मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसे 26 मई से 6 जुलाई 2025 यानी 41 दिन चलाया जाएगा।
इस संबंध में आयुक्त संघप्रिय की ओर से सभी विभागों के नोडल अधिकारी, सीएचओ व एचओ को पत्र जारी करते हुए बताया है कि शहर 35 मार्गों व प्रमुख चौराहों पर सीएनडी वेस्ट सफाई, सॉलिड वेस्ट सफाई, अतिक्रमण, सीवर, जलप्रदाय आदि के कार्यों को किया जाएगा।
मासिक कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक दिन सभी अधिकारी सुबह 7 से 9 बजे तक चिह्नित 35 स्थानों पर दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहेंगे और पेटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, जन जागरुकता, फैंसी ड्रेस, मैराथन,मेगा ड्राइव में शामिल होंगे। हालांकि इससे एक दिन पहले संबंधित रूट की सडक़, सीवर चैंबर, अतिक्रमण, नाले-नालियों की सफाई, पेच रिपेयरिंग, पौधों की कटाई छटाई संबंधित कार्य किए जाएंगे। इसकी रिपोर्ट नोडल को देने के बाद आयुक्त को भेजी जाएगी।
● नो व्हीकल डे: प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में सार्वजनिक परिवहन व ईवी-सीएनजी वाहन (नगर निगम) वाहनों का उपयोग करें।
● निर्माण एवं ध्वस्तीकरण अपशिष्ट संग्रहण सप्ताह: प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में हर विधानसभा पर टीम गठित कर सीएनडी स्थानों की पहचान कर जुर्माने की कार्रवाई।
● पीयूसी जांच अभियान : प्रत्येक माह के तृतीय सप्ताह में नगर निगम के वाहनों और अन्य वाहनों की पीयूसी जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा।
● अपने कार्यालय परिसर को साफ करें : हर माह के चौथे सप्ताह में अपने कार्यालय परिसर को साफ करें और उसके लिए अभियान चलाया जाए।
राठौर प्रतिमा हजीरा से गोले का मंदिर, फूलबाग से किलागेट, आईटीआई कालेज से संजय नगर, पड़ाव चौराहा से गुरुद्वारा, बहोडापुर से आनंद नगर, आकाशवाणी तिराहे से एसकेवी, स्टेशन बजरिया से स्टैंड परिसर, कस्तूरबा चौराहा से नेहरू पार्क, चेतकपुरी से हजार बिस्तर अस्पताल,चौहान प्याऊ से आकाशवाणी व हुरावली से बारादरी तक है।