हनुमानगढ़

राजस्थान से आ रहीं बड़ी खबर, एक पुलिस अधिकारी का हो गया निधन, अब बड़ी संख्या में दी जा रहीं श्रद्धांजलि

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। एक पुलिस अधिकारी का निधन हुआ है।

less than 1 minute read

हनुमानगढ़ में एसीबी के डीएसपी नरेश गेरा का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पथरी के ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। प्रारंभिक उपचार दिल्ली में किया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली से जयपुर रेफर किया गया था।

यह भी पढ़ें

जयपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद नरेश गेरा को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। नरेश गेरा के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें

डीएसपी नरेश गेरा अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए वे विभाग में खास पहचान रखते थे। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रहीं है।

Published on:
10 May 2025 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर