हनुमानगढ़

Hanumangarh News: पीलीबंगा में डिस्कॉम की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, अचानक सप्लाई चालू करने से हुआ हादसा

लाइनमैन मुकेश वाल्मीकि चौक पर लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगाने के लिए पोल चढ़ा हुआ था, इसी दौरान अचानक विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई। 11 केवी करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई।

2 min read
पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय में हादसे के बाद एकत्रित नागरिक। (फोटो-पत्रिका)

पीलीबंगा (हनुमानगढ़)। जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों व कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही ने बुधवार देर शाम एक युवक की जान ले ली। एफआरटी (फॉल्ट रिपेयर टीम) में कार्यरत 33 वर्षीय मुकेश की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद विद्युत निगम की कार्यप्रणाली, आपसी समन्वय और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र दिलीप कुमार जाट, निवासी कालीबंगा, वाल्मीकि चौक पर लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगाने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान 132 केवी जीएसएस से विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई। अचानक आई सप्लाई से मुकेश 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।

ये भी पढ़ें

एक्शन मोड में राजस्थान के डीजीपी राजीव शर्मा, केस की जानकारी नहीं दे पाए डीएसपी एपीओ-CI लाइन हाजिर

अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

हादसा इतना भयावह था कि करंट प्रवाहित होने के कारण कुछ देर तक कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। सूचना मिलने पर सप्लाई बंद कर उसे नीचे उतारा गया और तत्काल पीलीबंगा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में पहुंचे विधायक

हादसे की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। विधायक विनोद गोठवाल, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष गोपाल बिश्नोई, जोधपुर डिस्कॉम के एईएन गोविंदनाथ, जेईएन (शहरी) शुभम जैन सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक अस्पताल पहुंचे।

परिजनों का बुरा हाल

इस हादसे ने एक बार फिर विद्युत निगम में समन्वय की भारी कमी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया। सवाल उठता है कि लाइन पर काम चलने के बावजूद सप्लाई कैसे चालू कर दी गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

नागरिकों ने लगाए आरोप

नागरिकों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका क्षेत्र में विद्युत पोलों पर करंट प्रवाहित होने या किसी अनहोनी की सूचना देने के लिए जब विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन किए जाते हैं, तो फोन नहीं उठता है।

ये भी पढ़ें

Kota Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार पर पलटा अनियंत्रित कंटेनर, ननद-भाभी की मौत

Updated on:
24 Dec 2025 09:02 pm
Published on:
24 Dec 2025 09:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर