घरेलू और प्राकृतिक उपचार

क्या आपके भी जमा हो गई है कान में गंदगी, जानिए कान साफ करने के घरेलू उपाय

Home remedies to remove earwax: कान में मैल हर किसी के कभी न कभी तो जमता है। ऐसे में यदि आप इसे साफ करने लिए घरेलू उपाय अपनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये घरेलू उपाय फायदेमंद हो सकते हैं।

2 min read
Jan 28, 2025
Home remedies to remove earwax

Home remedies to remove earwax: कान मैल जमना एक आम बात है और हर किसी को इस समस्या से गुजरना पड़ता है। कान के जमे मैल को साफ करने के लिए लोग ईयर वैक्स, पतली और नुकीली चीजों का उपयोग करते हैं लेकिन ये आपके कान के लिए घातक होती है। इन चीजों से कान की सफाई के दौरान कान के पर्दे फटने का डर रहता है। ऐसे में इसके लिए सावधानी बरतनी जरूरी होती है। आज हम ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बात करेंगे जो आपके कान का मैल निकालने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

कान का मैल निकालने के घरेलू उपाय : Home remedies to remove earwax

कान मैल निकालने लिए कई तरह के तेल उपयोग में लिए जाते हैं। उसमें बी ऑयल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल, लहसुन का तेल, नारियल का तेल, ​आदि शामिल है। इसके अलावा कान का मैल साफ करने के लिए सेब के सिरके, ग्लिसरीन और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग किया जाता है। जब आप इन सब का उपयोग करते हैं तो कान का मैल अपने आप ही बाहर आने लग जाता है। इन नुस्खों के उपयोग से आपके कान को किसी प्रकार ​कि क्षति भी नहीं पहुंचती है।

कैसे बनता है कान में मैल : How earwax is formed in the ear

डॉक्टर्स कान में मैल जमने को सामान्य बताते हैं। कान में मैल कान की अंदरूनी परत यानी नाजुक पर्दे को बाहरी गंदगी, धूल और इंफेक्शन से बचाने फायदेमंद होता है। लेकिन जब ज्यादा मात्रा में यह मैल जम जाता है तो यह सख्त हो जाता है। इसकी वजह से हमको सुनने में समस्या होने लग जाती है। ऐसे में समय समय पर पर कान को साफ करना बेहद फादेमंद होता है।

बेकिंग सोडा से कैसे निकलता कान से मैल : How to remove earwax using baking soda

जब हम बेकिंग सोडा से कान का मैल निकालते हैं उसके लिए हमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा को 60 मिली पानी में अच्छे से मिलाकर ड्रॉपर की मदद से तीन-चार बूंद कान में डालना चाहिए। इसके बाद आधा-एक घंटे बाद मैल खुद ही नरम होकर बाहर निकलने लग जाता है।

सेब के सिरके कैसे निकलता कान से मैल : How to remove earwax with apple cider vinegar

सेब के सिरके या विनेगर में एस्‍ट्रिजेंट प्रॉपर्टी होने के कारण यह नुस्खा कान के मैल को तो निकालता है साथ ही इंफेक्‍शन ये भी बचाव करता है। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच सेब के सिरके को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाने के बाद तीन-चार बूंद कान में डाल सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Published on:
28 Jan 2025 01:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर