इंदौर

बेटे को सुलाकर पति को किया वीडियो कॉल और बिना बोले हमेशा के लिए हो गई खामोश

MP News: पति ने तुरंत पत्नी का वीडियो कॉल काटा और मकान मालिक को फोन किया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे हो चुकी थी देर...।

2 min read
Nov 20, 2025
muskan (file photo)

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला ने अपने पति को वीडियो कॉल कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शहर के एरोड्रम थाना इलाके की है जहां रहने वाली 24 साल की मुस्काल खेड़ेकर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले मुस्कान ने अपने पति को वीडियो कॉल किया था । पति ने तुरंत मदद के लिए मकान मालिक को फोन किया लेकिन जब तक कोई मौके पर पहुंच पाता देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें

‘सुहागरात पर दुल्हन ने नहीं लगाने दिया हाथ’, फौजी पति के सामने रखीं 4 शर्तें..

बेटे को सुलाकर पति को लगाया वीडियो कॉल और..

एरोड्रम थाना इलाके के आराधना नगर में रहने वाली 24 साल की मुस्कान ने बुधवार शाम करीब 7 बजे घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मुस्कान का एक पांच साल का बेटा है जिसे खुदकुशी करने से पहले मुस्कान ने सुला दिया था और फिर पति शिवा को वीडियो कॉल किया। पति गोदाम पर काम कर रहा था और उसने जैसे ही वीडियो कॉल रिसीव किया तो मुस्कान बिना कुछ बोले फांसी लगाने लगी। पति ने मुस्कान को फांसी लगाते देख तुरंत वीडियो कॉल काटा और मकान मालिक को फोन किया। मदद के लिए मकान मालिक ने एक परिचित को घर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

परिवार में मौतों के सिलसिले से टूट चुकी थी मुस्कान

बताया गया है मुस्कान की ये दूसरी शादी थी। उसके पहले पति की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। शिवा से दूसरी शादी करने के बाद वो 5 साल के बेटे के साथ उसके साथ रह रही थी। परिजन के मुताबिक मुस्कान की बुआ की मौत तीन दिन पहले मौत हुई थी। एक भाई और पति एक्सीडेंट में जान गंवा चुके थे और दूसरे भाई ने भी सुसाइड कर लिया था। इन सभी मौतों के कारण मुस्कान तनाव और डिप्रेशन में थी। वो अक्सर कहती ी कि परिवार के लोग ऐसे ही मर रहे हैं, मेरे जीने का क्या मतलब है?

ये भी पढ़ें

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के कलेक्टरों को दिल्ली से पड़ी फटकार, मिली ‘चेतावनी’

Published on:
20 Nov 2025 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर