जबलपुर

पाकिस्तान पर जमकर बरसे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- ‘लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा…देश क्या संभालेगा’

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। जहां पर उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
May 15, 2025

MP News: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के जबलपुर में कथा के दौरान पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान लुगाइयां संभाल नहीं पा रहा, देश क्या खाक संभालेगा। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भारत का बेटा बताया है।

क्या बोले बागेश्वर बाबा


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे भारतीय सेना पर गर्व है। देश के दो ही हीरो हैं। एक सरहद के पर खड़ा जवान और दूसरा खेत में खड़ा किसान। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंदुओं अगर तुम जागोगे नहीं, तो वह घर में घुसकर मारेंगे। तुम्हें चुन-चुनकर मारेंगे, तुम्हें बिन-बिनकर मारेंगे। क्योंकि तुम हिंदू नहीं हो।

धीरेंद्र शास्त्री बोले- बेटा बिगड़ी औलाद होता है


आगे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस दिन क्षेत्रवाद, भाषावाद और जातिवाद से ऊपर उठकर गर्व से कहने लगोगे, हम कट्टर हिंदू हैं। उस दिन गठरी भी बंधेगी और हमें भरोसा है। एक दिन पाकिस्तान, जो कि भारत का बेटा है। बेटा तो बेटा होता है। बिगड़ी औलाद। जिसे बीच-बीच में सुधारते रहते हैं।

'POK में घुसकर झंडा गाड़ देना'


बागेश्वर बाबा ने कहा कि भारत ने जो भी किया, बहुत अच्छा किया। पीएम नरेंद्र मोदी और सेना से यही कहेंगे कि अगर पाकिस्तान कुछ भी करे तो पीओके में घुसकर झंडा गाड़ देना। यही मौका है, सही मौका है, अभी मौका है। क्योंकि उगता हुआ भारत, बढ़ता हुआ भारत है। 2025 का भारत है। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। अगर इस बार वह आंख दिखाए तो पीओके को ले लेना चाहिए।

Published on:
15 May 2025 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर