वाहन की तलाशी लेने पर सफेद रंग के दो बैग में 20.390 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 101950 रूपए आंकी गई है।
Jagdalpur Crime News: शनिवार को शहर के आमागुड़ा चौंक के पास कोतवाली पुलिस ने पांच युवकों को एक लाख रुपए से अधिक के गांजा सहित तस्करी करते धर दबोचा। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा नया पुलिया के पास पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्ति किशनलाल उर्फ कन्हैया सालेवी एवं शिवलाल गाडरी दोनों निवासी राजस्थान को पकड़ा।
पुलिस की पुछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि जगदलपुर के अटल आवास निवासी घंटेश्वर माहरा, राजेश बघेल एवं मोनू यादव से हमारा बातचीत हुआ है। जो हमें 20 किलोग्राम गांजा ओडिशा से लाकर देने वाले है। पहले भी उनसे गांजा खरीदकर ले जाने की जानकारी दी। इसी दौरान तीन युवक एक लालरंग की मोटर सायकल सुजुकी वाहन क्र. सीजी 17 केडब्ल्यु 9606 में आये और मौके पर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।
जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडे। उनके वाहन की तलाशी लेने पर सफेद रंग के दो बैग में 20.390 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 101950 रूपए आंकी गई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।