जयपुर

एसएमएस में लगेंगे 101 एसी, 50 कूलर और 20 वाटर कूलर

सवाई मानसिंह अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के तहत करीब 74 लाख रुपए की लागत से एसी, कूलर और वाटर कूलर लगाए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने अस्पताल की मेडिकल रिलीफ सोसायटी में उपलब्ध राशि से खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

less than 1 minute read
Jun 01, 2024
एसएमएस अस्पताल

सवाई मानसिंह अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के तहत करीब 74 लाख रुपए की लागत से एसी, कूलर और वाटर कूलर लगाए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने अस्पताल की मेडिकल रिलीफ सोसायटी में उपलब्ध राशि से खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की है।सिंह ने बताया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आइसीयू, ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र, जांच केन्द्र और रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अन्य स्थानों पर 101 एसी, 50 डेजर्ट कूलर और 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 23 मई को एसएमएस अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान बनाकर हीटवेव से संबंधित व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए थे।

Published on:
01 Jun 2024 01:19 am
Also Read
View All

अगली खबर