जयपुर

धरपकड़ नहीं हुई तो गांवों के बाद अब शहर के टावरों पर भी चढ़े चोर

चोरी हो रहे रिमोट रेडियो यूनिट, राजधानी में भी सामने आए कई मामले

less than 1 minute read
Sep 25, 2024

जयपुर. मोबाइल टावरों पर लगे फोर-जी और फाइव-जी उपकरण चोरी के मामलों को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। इस लापरवाही के कारण चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थिति यह है कि, दूर-दराज के इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी चोरियां हो रही हैं। राजधानी जयपुर में हाल ही एक साथ कई वारदात सामने आई हैं।
चोरों ने सोमवार को जवाहर सर्कल और रामनगरिया क्षेत्र में दो वारदात की। पहली घटना जवाहर सर्कल स्थित एक अस्पताल के पास लगे टावर पर हुई, जहां चोर सुबह करीब साढ़े चार बजे टावर पर चढ़कर आरआरयू (रिमोट रेडियो यूनिट) और अन्य उपकरण चुरा ले गए। इसी प्रकार, सुबह करीब छह बजे रामनगरिया में श्रीगोविंदपुरा स्थित एक टावर पर चोरों ने चढ़कर तीन आरआरयू और अन्य उपकरण चुरा लिए।इससे पहले, प्रताप नगर कुंभा मार्ग पर रोडवेज बस डिपो के पास लगे टावर से भी चोरों ने एक आरआरयू और अन्य उपकरण चुरा लिए थे। प्रताप नगर के सेक्टर 29 में भी एक वारदात हुई, जहां चोरों ने दो आरआरयू चुराए। इन सभी मामलों की एफआइआर भी दर्ज की गई है।
मोबाइल नेटवर्क में बाधा
इन चोरी की घटनाओं के चलते मोबाइल नेटवर्क में बाधा उत्पन्न हो रही है। जब एक बार चोरी हो जाती है, तो उस टावर से संबंधित क्षेत्र में नेटवर्क की गुणवत्ता प्रभावित होती है। मौके पर रिपोर्ट करने और नए उपकरण लगाने में समय लगता है, जिससे उपभोक्ता भी इन वारदातों से प्रभावित हो रहे हैं।

Updated on:
25 Sept 2024 12:17 pm
Published on:
25 Sept 2024 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर