जयपुर

मानसून विदाई से पहले फिर झमाझम बरसेंगे बदरा…

पूर्वी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जयपुर, भरतपुर संभाग में तेज बारिश संभव पश्चिमी क्षेत्र में दिन में उछला पारा बीसलपुर डेम में घटी पानी की आवक डेम के तीन गेट खुले, पानी की निकासी जारी

less than 1 minute read
Sep 17, 2024
Lucknow Weather

जयपुर। प्रदेश में कल से फिर से मानसून सक्रिय होने पर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी राज्यों की ओर खिसके मेघ अगले चौबीस घंटे में फिर से प्रदेश का रुख करेंगे जिसके चलते मानसून विदाई से पहले प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने पर झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम वायुदाब क्षेत्र अगले 24 घंटे में पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के पूर्वी इलाकों में अगले 48 घंटे में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
जयपुर समेत पूर्वोत्तर जिलों में बादलों की आवाजाही बढ़ने लगी है। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं आज जयपुर समेत बूंदी, कोटा, झालावाड़,दौसा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में झालावाड़ जिले में छिटपुट बौछारें गिरी।

जयपुर समेत तीन जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक धीमी पड़ गई है। पिछले सप्ताह तक बांध के खुले छह गेट में से अब तीन गेट बंद कर दिए गए हैं। बांध के गेट संख्या 9, 10 और 11 को आधा- आधा मीटर उंचाई तक खोलकर 9 हजार क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। त्रिवेणी में भी अब पानी का बहाव घटकर 3.30 मीटर पर आ गया है।

Published on:
17 Sept 2024 09:54 am
Also Read
View All

अगली खबर