जयपुर

अधूरे पड़े रिंग रोड प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार, अब CM भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, गडकरी को लिखा ऐसा पत्र

Jaipur News: दूसरे चरण का रूट दिल्ली रोड से अजमेर रोड के बीच है, जिसकी लबाई 52 किलोमीटर है

2 min read
Jul 12, 2024

Jaipur News: जयपुर में अधूरी पड़ी रिंग रोड प्रोजेक्ट की 'रिंग' पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री को आगे आना पड़ा है। सीएम भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखा है, जिसमें उत्तरी रिंग रोड का काम जल्द शुरू करने की जरूरत जताई गई है। इसके लिए आगरा रोड से अजमेर रोड के बीच 97 किलोमीटर दूरी में अब तक एनएचएआई की ओर से किए गए काम की स्थिति भी बताई गई है।

उत्तरी रिंग रोड का मामला

मामला उत्तरी रिंग रोड का है, जो आगरा रोड से दिल्ली रोड, सीकर रोड होते हुए अजमेर रोड तक बननी है। इसमें आगरा रोड से सी जोन बाइपास (वाया दिल्ली रोड) के बीच 45 किलोमीटर में अलाइनमेंट फाइनल भी हो चुका है, लेकिन एनएचएआई ने भूमि अवाप्ति प्रक्रिया को गति नहीं दी है। इस रूट पर 70 मीटर चौड़ाई में रिंग रोड का काम होना है। जयपुर विकास प्राधिकरण इसे जोनल डवलपमेंट प्लान में भी समावेश कर चुका है। सीएम ने अवाप्ति प्रक्रिया जल्द पूरा कराने के लिए कहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रिंग रोड निर्माण को लेेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख चुके हैं। बता दें कि दूसरे चरण का रूट दिल्ली रोड से अजमेर रोड के बीच है, जिसकी लबाई 52 किलोमीटर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ही इसका अलाइनमेंट फाइनल करना है।

छत्तीसगढ़ के सीएम को भी लिखा पत्र

वहीं राजस्थान के बिजलीघरों में कोयला आपूर्ति बढ़ाने में आ रही है दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव सहाय को पत्र लिखा है। सीएम ने सहाय को साफ किया है कि राजस्थान को पीकेबी कोल ब्लॉक से कोयला आपूर्ति के लिए आवंटित वन भूमि में से आवश्यकता से कम भूमि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को सौंपी गई है। साथ ही परसा कोल ब्लॉक से संबंधित वन भूमि से पेड़ काटने की अनुमति के बाद भी कटाई नहीं की जा रही। यहां भूमि हस्तांतरण भी लंबित है। इसके अलावा कांता एक्सटेंशन से संबंधित पर्यावरण मंजूरी के लिए सार्वजनिक सुनवाई और वन मंजूरी का पंजीकरण भी होना है। सीएम भजनलाल शर्मा में इस मामले में सीएम सहाय को जल्द से जल्द संज्ञान लेने की जरूरत जताई है।

Also Read
View All

अगली खबर