
प्रश्नकाल में उठेंगे मुद्दे, लिखित में भी आएंगे जवाब
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बजट के बाद दूसरे दिन विधानसभा शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। पहले दिन विधानसभा में कई मुद्दों पर बहस हुई और विपक्ष ने सरकार को भी घेरा। वहीं शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान 42 सवाल लगाए गए हैं। इनमें से प्रमुख रूप से राज्य स्तरीय मुद्दों की बात करें तो जयपुर में मेट्रो रेेल के विस्तार, सफाई कर्मचारियों के भर्ती से जुड़े मामले हैं।
बजट सत्र के दौरान में विधानसभा में इन प्रमुख 10 मुद्दों पर होगी चर्चा
1-प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष व शारीरिक शिक्षकों के कितने पद स्वीकृत व कितने रिक्त हैं?
2- प्रदेश में तहसील स्तर पर फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए कितने केन्द्र स्थापित किए गए हैं?
3- सरकार को राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाने की कितनी शिकायतें प्राप्त हुईं तथा इन शिकायतों पर पर क्या कार्यवाही की गई?
4- क्या सरकार सफाई कर्मचारियों के पद बढ़ाने का विचार रखती है?
5-क्या सरकार जयपुर मेट्रो रेल हेड सर्वे करवाने का विचार रखती है?
6- क्या सरकार विदेश जाकर पढाई करने वाले छात्रों को देय छात्रवृति को बंद करने का विचार रखती है?
7- सीएचओ भर्ती में आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों को सम्मिलित किया गया तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों को बाहर रखा गया है? क्या सरकार भविष्य में सीएचओ भर्ती में होम्योपैथी चिकित्सकों को भी सम्मिलित करने का विचार रखती है?
8-विगत तीन वर्षों में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी एवं यूनानी के महाविद्यालय कहां-कहां पर खोलने की घोषणा की गई थी? इन घोषित महाविद्यालयों में किन-किन में अध्ययन एवं प्रशिक्षण कार्य कब से प्रारम्भ हुआ?
9- प्रदेश में विगत एक वर्ष में उचित मूल्य के दुकानदारों के विरूद्ध कितनी शिकायतें प्राप्त हुई? क्या सरकार राशन वितरण व्यवस्था में अनियमितताओं को रोकने व सुधार के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से राशन वितरण कराने का विचार रखती हैं?
10-मानसिक विमंदित पुनर्वास केन्द्र जामडोली, जयपुर में विगत चार वर्षों में कितने नये बच्चों की भर्ती की गई तथा कितनों की मृत्यु हुई?
Published on:
12 Jul 2024 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
