जयपुर

Rajasthan Politics: ‘नहीं तोड़ने देंगे 500 मकान’, सदन में BJP विधायक और मंत्री के बीच हुई बहस

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक और मंत्री के बीच बहस हो गई।

2 min read
Feb 28, 2025

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक और मंत्री के बीच बहस हो गई। जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कालीचरण सराफ ने करतारपुरा नाले की वजह से 500 घर तोड़ने का मामला सदन में उठाया। जिस पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से उनकी बहस हो गई।

कालीचरण सराफ ने सदन में जयपुर स्थित करतारपुरा नाले का डिमारकेशन कर पक्का कराने जाने और दोनों ओर मकानों के लिए सीवरेज लाइन ड़ालने के हेतु प्रश्न लगाया। इस पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पीआईएल पर सुनवाई करते हुए 2018 में ​हाईकोर्ट ने नाले को पक्का करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे। अब 2018 से लेकर अब तक जो हुआ उस पर कमेंट नहीं करूंगा।

खर्रा ने कहा कि एक बार हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में कार्ययोजना पेश कर दी। अब हाईकोर्ट से इसमें संशोधन का आग्रह करेंगे। हाईकोर्ट अनुमति दे देगा तो कम से कम कम लोगों को परेशानी हो, ऐसी योजना बनाएंगे।

इस पर टोकते हुए विधायक सराफ ने कहा कि लगभग 500 मकानों पर जेडीए लाल निशान लगा दिए और वहां लोगों में दहशत व्याप्त है। लोकतंत्र में एक साथ 500 मकान तोड़े जाना किसी भी हालत में संभव नहीं है। किसी भी हालत में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। इस इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में इसके लिए अमृत योजना में 21 करोड़ मंजूर किए थे, मैंने उदघाटन किया। सरकार बदलने के बाद कांग्रेस राज में यह कहकर इसे बंद कर दिया कि जमीन नहीं है। 30 कॉलोनियों के लोग बदबू से परेशान हैं। खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि हाईकोर्ट जिस तरह की कार्ययोजना का निर्देश देगा, वैसा ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

Published on:
28 Feb 2025 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर