Mock Drill in Jaipur: खातीपुरा इलाके में अचानक हुई मॉकड्रिल से आसपास की कॉलोनियों में सायरन की आवाज सुन लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया।
राजस्थान के जयपुर के खातीपुरा स्थित शहीद मेजर दिग्विजय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ऑपरेशन शील्ड के तहत ड्रोन और हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान स्कूल के ग्राउंड में ड्रोन हमला हुआ और सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम एक्टिव होकर घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचने में जुटी रहीं।
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि शाम 5 बजे के आसपास आर्मी की आवासीय कॉलोनी पर ड्रोन हमले और मिसाइल हमला हुआ है। यहां पहुंचने पर पता लगा कि 9 ग्रामीण इस मैदान से गुजर रहे थे। उनमें से आठ घायल हुए और एक की मौत हुई है। बिल्डिंग के ऊपर हमें 8 सरवाइवर मिले। वहीं एसएमएस ब्लड यूनिट और एक निजी नजदीक हॉस्पिटल को भी कह दिया गया था। ऐसे में करीब 30 यूनिट ब्लड की भी व्यवस्था कर रखी थी।
यह वीडियो भी देखें
खातीपुरा इलाके में अचानक हुई मॉकड्रिल से आसपास की कॉलोनियों में सायरन की आवाज सुन लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग स्कूल ग्राउंड की ओर आने लगे। इस दौरान मौके पर पुलिस जाब्ते ने लोगों को जाने से रोका। स्थानीय लोग घरों की छतों पर खड़े होकर मोबाइल से मॉकड्रिल का वीडियो बनाने लगे तो अधिकारियों की ओर से माइक से अनाउंसमेंट कर वीडियो नहीं बनाने की अपील भी की गई।